भागलपुर, जनवरी 9 -- भागलपुर। आम नागरिकों पर लगातार बढ़ते हमले के सवाल पर भाकपा (माले) के जिला कमिटी की बैठक स्थानीय यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक में कहा गया कि आम नागरिकों, खासकर गरीबों मजदूरों के लिए सरकार मुसीबत बन गयी है। लगातार लोगों के घरों और आजीविका को उजाड़ा जा रहा है। राज्य में बुलडोजर राज कायम करने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ 21 जनवरी को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी जिला सचिव महेश प्रसाद यादव, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, नवगछिया प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय, कहलगांव प्रखंड सचिव रणधीर यादव, खरीक प्रखंड सचिव सत्यनारायण यादव, जिला कमेटी सदस्य रेणु देवी, मनोरमा देवी, मुकेश मुक्त आदि बैठक में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...