बक्सर, अक्टूबर 28 -- सत्ता संग्राम ------- बोले गुणाल महिला और दलित उत्पीड़न के साथ सांप्रदायिक तनाव बढ़ा पिछले चुनाव में 12 सीट जीते थे, इस बार 20 में 20 जीतेंगे डुमरांव। सूबे के 03 हजार प्राथमिक विद्यालयों को दूसरों में मर्ज कर दिया गया। मर्ज करने से पहले यह नहीं सोचा गया कि जिस गांव में स्कूल था, वहां के बच्चे अब कैसे पढ़ेंगे? चूंकि, जिस विद्यालय में मर्ज किया गया है, उनकी दूरी गांव से लगभग 03 से 06 किलोमीटर तक है। ऐसे में छोटे बच्चे वहां कैसे पहुंचेगे? उक्त बातें मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कही। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की यह एक साजिश है। शिक्षा का संभ्रांतिकरण व्यवस्था कर दिया गया है, ताकि निजी स्कूलों को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल मे...