हरदोई, अक्टूबर 31 -- सांडी। ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख अनिल राजपूत ने की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। बीडीओ काजल ने बीते वित्तीय वर्ष के कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि क्षेत्र पंचायत निधि से 24 कार्य स्वीकृत हुए थे, जिनमें से 14 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। केंद्रीय वित्त निधि से प्राप्त 1 करोड़ 22 लाख रुपये में से 41 लाख, तथा प्रदेश निधि से मिली 1 करोड़ 56 लाख रुपये में से 55 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। एमओआईसी डॉ. अखिलेश बाजपेयी, प...