खगडि़या, दिसम्बर 1 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि देश बचाओ अभियान के बैनर तले मिशन सुरक्षा परिषद एवं फरकिया मिशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरणदेव यादव ने कहा कि चुनाव के बाद पूरे राज्य में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक एवं गरीब समुदायों पर सरकार के इशारे पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दलितों महादलित अल्पसंख्यकों गरीब जनता पर सीधा हमला है, जो घोर निंदनीय है। फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि राज्य में दलित और गरीब वर्गों पर ऐसे हमले लगातार बढ़ रहे हैं। जिस पर जल्द रोक लगे तथा आम जनता की जमीन और आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं गरीब भूमिहीनों दलितों को 10 डिसमिल जमीन देकर पुनर्वासित किया जाए। प्रदर्शन में रूबी देवी राजू देवी सुमि...