सीवान, जून 16 -- भगवानपुर हाट , एक संवाददाता। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भगवानपुर प्रखंड के इंटर कॉलेज मैदान में एक महती जनसभा को संबोधित करते एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह पहुंचाने का वादा किया। 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन बिहार को क्या मिला? आज देश में महंगाई है। पिछले समय जब महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी, तब 5 लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी दी गई। उन्होंने कहा कि आज बिहार से लाखों युवा पलायन कर अन्य राज्यों में जा रहे हैं। जब महागठबंधन की सरकार आएगी, तो बिहार में उद्योग धंधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सोच सामाजिक ...