सोनभद्र, जनवरी 23 -- करमा। स्थानीय ब्लाक के जोगिनी गांव के लोढौटा महादेव मंदिर के प्रांगण में समाजसेवी विजय मिश्रा के नेतृत्व मे अभिषेकात्मक रुद्र के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सोहनलाल श्रीमाली रहे। इस दौरान राज्यमंत्री श्रीमाली ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति के पास पक्का मकान हो मकान बनवाने के लिए अपनी खुद की जमीन हो शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो, इन सभी कार्यों को बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा आज धरातल पर सार्थक सिद्ध हो रहा है। इसके बाद मंत्री ने समाजसेवी विजय मिश्रा के आवास पर पहुंचकर असहाय वृद्धो को कंबल भी वितरित ...