बलिया, जून 22 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पीडीए अभियान के तहत शनिवार को काजीपुर में चौपाल का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक मो. रिजवी ने प्रदेश सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा गरीबों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। इसी मंशा के तहत प्रदेश के पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की तैयारी की जा रही है। भाजपा चाहती है कि गरीब बच्चे पढ़-लिख न सकें और वे सरकार से सवाल न पूछ सकें। कहा कि सरकार बिजली व्यवस्था को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है। प्रदेश में बिजली का संकट बढ़ गया है। 12 से 14 घंटे कटौती हो रही है। कहा कि प्रदेश्या में सपा की सरकार बनती है तो बिजली का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। जन चौपाल को रामजी यादव, सुलेमान इस्लाम, गुरुज लाल राजभर, त्रिलोकी ...