जहानाबाद, जुलाई 14 -- तेजस्वी ने कहा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बताएं, बिहार में कैसे घुसे विदेशी मेरी सरकार बनी तो पेंशन में 1500 की बढ़ोतरी के साथ ही प्रति वर्ष 200 रुपए की वृद्धि होगी बिजली प्रति माह 200 यूनिट फ्री में मिलेगी किंजर, एक संवाददाता। वर्तमान बिहार में जो डबल इंजन की सरकार है वह हम गरीब गुरुबों को मतदाता विशेष पुनरीक्षण के नाम पर वोट से वंचित करना चाहती है। इनकी चतुर नीति से हम सभी गरीबों, वंचितों को सजग रहने की जरूरत है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मिर्जापुर में पूर्व मंत्री सह प्रखर समाजवादी नेता मुद्रिका सिंह यादव की आदम कद प्रतिमा के अनावरण के बाद सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी लालू प्रसाद यादव हमेशा कहते थे, वोट का राज मतलब छोट का राज। और आज वास्तव में अगर बाबा साहब के संव...