पटना, नवम्बर 4 -- Lalan Singh Video: बिहार चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हैं। लगभग सभी राजनीतिक दलों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह का एक वीडियो शेयर कर बड़ा दावा किया है। राजद ने दावा किया है कि ललन सिंह अपने एक संबोधन में गरीबों को वोट देने से रोकने की बात कर रहे हैं। राजद ने इसी के साथ चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक्स पर ललन सिंह क वीडियो शेयर करते हुए राजद ने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट ग...