संभल, मार्च 31 -- सरकार द्वारा तमाम योजनाएं जनता को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जाती हैं, लेकिन धरातल पर कम ही योजनाएं उतर पाती हैं। संभल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। गरीब व आम लोगों को समय से इलाज नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से लोगों को इलाज के लिए बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता है। जहां गरीब आदमी की जेब असर पड़ता है। गरीबों को सुलभ व सस्ता उपचार के लिए गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनवाने चाहिए। जिससे गरीबों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके और अपना उपचार समय से अच्छे अस्पताल में करा सके। इस योजना का लाभ धरातल पर उतारा जाना अति आवश्यक है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने पर ही गरीबों का भला हो सकता है। डॉ. संजय वार्ष्णेय, संभल

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...