मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर राजद प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को झुग्गी-झोपड़ी स्वच्छकार, श्रमिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। पूर्व मंत्री सह कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि सरकार से गरीब महादलित परिवार को पांच डिसमिल जमीन मिले, इसके लिए कानून बनना चाहिए। नगर निगम, नगर परिषद सरकार के अधीनस्थ कार्यालय में ठेकेदारी, संविदा, आउट सोर्सिंग प्रथा बंद हो। धरना को प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव पिंटू राम भंगी, महानगर अध्यक्ष रविश कुमार डेविड, लड्डू राम, नथुनी पासवान, राजेंद्र राम, मंगल यादव, अशोक कुमार रजक, रामईश्वर शर्मा, हीरालाल राम, जयप्रकाश राम, अंबिका राम, मो. साबिर, सुनील गुप्ता, आशा देवी, बद्रीराम, राजकपूर धनकर, जयमाला देवी, महापति ...