पटना, अगस्त 10 -- भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तीखी आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को चुनौती आयोग करार दिया। कहा कि एसआईआर के माध्यम से गरीबों को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दीपंकर भट्टाचार्य ने मांग की कि केवल राजनीतिक पार्टी को नहीं हरेक मतदाता को सूचना मिले, पंचायत स्तर पर हटाए गए नामों की सूची चिपकाई जाए । उन्होंने तंज किया कि जब आयोग उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवेदन पर काम नहीं कर पाया तो आमलोगों का क्या ही कहना है। श्री भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के समय-समय पर जारी आंकड़ों पर सवाल किया। उन्होंने बताया कि मृत मतदाताओं की संख्या 22 जुलाई को 18,66,869 थी और 26 जुलाई को 22 लाख पर पहुंच ...