बक्सर, जुलाई 9 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं ने पूरे दम-खम के साथ सड़कों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी कड़ी में कांग्रेस के सदर विधायक मुन्ना तिवारी भी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बिहार बंद को ले सड़क पर उतरे। सबों ने ज्योति चौक पर पहुंच सड़क जाम किया। सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ठीक ही कहा है कि चुनाव आयोग, भाजपा व आरएसएस केवल वोट की चोरी नहीं कर रहे, बल्कि बिहार के भविष्य की चोरी कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुरक्षित रखने का दायित्व चुनाव आयोग पर है, लेकिन वह भाजपा सत्तारूढ़ दल के लिए काम कर रहा है। यह गरीब और अनपढ़ लोगों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है। विधायक ने कहा कि फिलहाल राज्य में गुंडाराज है। व्यवसायी...