फरीदाबाद, अक्टूबर 17 -- फरीदाबाद,मुख्य संवाददाता। हरियाणा सरकार के एक साल पूरे होने पर शुक्रवार को आयोजित 'जन विश्वास-जन विकास समारोह में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 का शुभारंभ किया। जिसके तहत केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद की सावित्री और अमीचंद को व्यक्तिगत रूप से प्लॉट आवंटन पत्र सौंपे। सेक्टर-12 हुडा कन्वेंशन सेन्टर में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संदेश भी वर्चुअल रूप से प्रसारित किया गया। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आज प्रदेशभर में लगभग 9000 पात्र लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि यह गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है। उन्होंने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ...