पटना, सितम्बर 21 -- माकपा की राज्य कमेटी ने भागलपुर के पीरपैंती में अदाणी समूह को जमीन दिए जाने का विरोध कर रहे गरीब लोगों को पुलिस की ओर से देशद्रोह की धारा में फंसाने की धमकी दिए जाने को निंदनीय बताया है। पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पीरपैंती का आम उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है। इस जमीन पर दस लाख से अधिक आम के पेड़ लगे हैं। पार्टी बिहार में अधिक से अधिक कारखाने लगे, इसका हिमायती है, पर हम इस बात का कतई समर्थन नहीं कर सकते कि पूंजीपतियों को राज्य की जनता की संपत्ति को कौड़ियों के मूल्य बेच दी जाए। इसे लागू कराने के लिए उनके ऊपर दमन हो। यह अलोकतांत्रिक और जनविरोधी कदम है। माकपा ने मांग की कि इस जमीन का अधिग्रहण तुरंत बंद हो। आम जनता को डराने और देशद्रोह के मुकदमों में फंसाने की धमकी देने वाल...