बेगुसराय, जनवरी 21 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।भाकपा(माले) की एक टीम ने बुधवार को जयमंगलागढ़ का दौरा कर मुसहर बस्ती में रहने वाले गरीब दलित परिवारों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना। प्रतिनिधिमंडल में माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, राजेंद्र पासवान, सोनू फर्नाज और संजय ठाकुर शामिल थे। नेताओं ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। प्रेस को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने आरोप लगाया कि जयमंगलागढ़ मुसहर बस्ती में जिला प्रशासन व चेरियाबरियारपुर अंचल के अधिकारियों द्वारा दलित गरीबों को लगातार उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है। माले नेताओं ने नीतीश-मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा शासन में दलितों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया है। भाकपा (माले) ने ...