बेगुसराय, जुलाई 9 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के तहत महागठबंधन में शामिल दरों के द्वारा शाम्हो प्रखंड मुख्यालय, बैंक एवं स्कूल को बंद कराया। बाद में शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य सड़क पर धरना देकर सड़क जाम किया गया एवं मांगों के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहन सेठ ने अध्यक्षता की। जिला पार्षद सह कांग्रेस नेता अमित कुमार ने कहा कि चुनाव से ऐन पहले मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करना गरीब लोगों को चुनाव से दूर रखने की साजिश है। युवा नेता सुमन कुमार ने कहा की बरौनी कानपुर पाइपलाइन, बरौनी विद्युत लोको शेड का निजीकरण एवं शाम्हो पुल के साथ वादाखिलाफी से पूरे बेगूसराय के लोगों में आक्रोश है। प्रो. राम कुमार सिंह, कांग्रेस नेता अमोल कुमार, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष टुना बिंद, र...