मेरठ, अप्रैल 12 -- मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण कार्य के लिए होटलों, दुकानों, खोखों को हटाने, पेट्रोल पंपों, किसानों की भूमि की चाहरदीवारी को तोड़ने पर संयुक्त व्यापार संघ ने विरोध जताया। संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि गरीबों को उजाड़ दें और रसूखदारों को छोड़ दें, ऐसा नहीं होने देंगे। इसे लेकर उन्होंने एमडीए वीसी से भी बातचीत की। अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महामंत्री संजय जैन, उपाध्यक्ष तरूण गुप्ता ने कहा कि मेरठ विकास प्राधिकरण बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण कार्य के लिए खोखों, दुकानों, पेट्रोल पंपों की चाहरदीवारी को तोड़ रहा है। जिस तरह से टीम ने कार्यवाही की, वह ठीक नहीं। कार्यवाही की करनी थी तो दिल्ली रोड शॉप्रिक्स मॉल से शुरु करते। उन्होंने कहा कि पहले मेरठ विकास प्राधिकरण प्लान सबके सामने लाए। उसके बाद स...