रुद्रपुर, अक्टूबर 28 -- किच्छा, संवाददाता। आवासीय पट्टों पर काबिज लोगों को हटाने की शिकायत पर विधायक तिलकराज बेहड़ रेलवे विभाग की कार्रवाई पर बिफर गए। उन्होंने पीड़ितों के साथ एसडीएम गौरव पांडे से मुलाकात कर रेलवे की कार्रवाई रोकने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने भूमिहीन लोगों को आवासीय पट्टे देकर खुरपिया गेट के सामने बसाया था, ऐसे में रेलवे का इस भूमि पर दावा गलत है। इस पर एसडीएम ने उन्हें जांच का भरोसा दिलाया। मंगलवार को खुरपिया गेट के सामने रेलवे लाइन पार रहने वाले निवासियों ने विधायक बेहड़ को बताया कि रेलवे विभाग उन्हें अतिक्रमणकारी बताकर उजाड़ने का प्रयास कर रहा है, जबकि उनके मकान प्रशासन द्वारा दिए गए आवासीय पट्टों पर बने हैं। इसके बाद बेहड़ पीड़ितों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कहा कि राजस्व विभाग ने वर्ष 2021 में...