मधेपुरा, सितम्बर 8 -- ग्वालपाड़ा। विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह ने गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं। विडंबना यह है कि गिने- चुने निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया है। जबकि निजी क्षेत्र के सुविधा संपन्न अस्पतालों को वंचित छोड़ दिया गया है। लाचार होकर लोगों को इलाज के लिए जेबें ढीली करनी पड़ती है। गरीब लोग चाह कर भी इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे। नि. प्र.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...