जहानाबाद, जुलाई 17 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शिक्षाविद डॉक्टर कन्हैया सिंह ने गुरुवार को एनडीए नेताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। इसके पूर्व अरवल पहुंचने पर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हे अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि एनडीए की मजबूती के लिए सभी नेता कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्र में जाकर जनता के बीच में सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक फैसला गरीबों के हित में लिया गया है जो काफी सराहनीय है। इस बात की जानकारी एनडीए के सभी घटक दल एवं सभी नेता कार्यकर्ता गांव टोल एवं घर-घर जाकर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि बिहार मे...