मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। नवलपुर मिश्रौलिया में अमरनाथ राम और उसके तीन बच्चियों की आत्महत्या मामले में राजद की टीम ने बुधवार को गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गरीबों के हक छीनने के खिलाफ राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा। उन्होंने सरकार से 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी और कर्ज से टूट चुके एक पिता ने अपने तीन बच्चियों के साथ फंदे से लटककर जान दे दी। सरकार सनातन धर्म की बात करती है और एक पिता को मुखाग्नि देने से पुत्र को वंचित कर दिया गया। बताया कि अमरनाथ के दोनों बेटों को श्राद्धकर्म में शामिल नहीं कराया गया तो आंदोलन होगा। सभी बच्चे स्कूल में एक समय खाना खाकर रहते थे : सुशासन की सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया ...