मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- कटरा। मंत्री रमा निषाद ने कहा कि गरीबों के विकास के लिए सरकार तत्पर है। डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा। सूबे का कोई भी इलाका बिना बिजली के नहीं रहेगा। वे सोमवार को टेकवारा में पीएसएस के निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि टेकवारा में पीएसएस के बन जाने से बाढ़ में भी बिजली नहीं कटेगी। इस मौके पर आदर्श कुमार, सुभाष मिश्रा, नीरज कुमार, सोनू तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...