देहरादून, मार्च 7 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू ग्राम में स्थापित भारतीय जन औषधि केंद्र में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद माला राज्यालक्ष्मी शाह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना संजीवनी है। उन्होंने जन औषधि केंद्र के संचालक और लाभार्थियों से भी बात की और उनके अनुभव जानें। टिहरी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारदर्शिता, जनकल्याण की भावना, गरीब की सुरक्षा एवं सामाजिक उद्धार हेतु जनऔषधि योजना वर्ष 2014 से प्रारंभ की गई थी, जो आज गांव और मोहल्ले तक पहुंच गई है।क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि जन औषधि केंद्रों से लोग सस्ती दवाईयां खरीद पा रहे हैं यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से संभव हो पाया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद, अपर मुख्य...