देवरिया, दिसम्बर 24 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर के रोवर एवं रेंजर्स ने मंगलवार को बस स्टेशन परिसर में गरीबों के लिए बाबू बाजार का आयोजन किया। जिसमें गरीब और जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। बापू बाजार का उद्घाटन प्राचार्य प्रो.वृजेश कुमार पाण्डेय ने जरूरतमन्दों के बीच गर्म कपड़े नि:शुल्क वितरित कर किया। उन्होंने कहा कि रोवर एवं रेंजर्स द्वारा किया गया यह पावन प्रयास संत विनोवा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर आधारित है। इस प्रकार के कार्यक्रम मानवता की सेवा के वास्तविक प्रतीत होते हैं। वरिष्ठ आचार्य प्रो.सन्तोष कुमार यादव ने कहा कि इस कड़ाके की ठण्ड में रोवर एवं रेंजर्स द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य पुनीत एवं सराहनीय है। महाविद्यालय के आचार्य एवं कर्मचारियों ने गर्म वस्त्र एवं अन्य ...