भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर शहरी क्षेत्र या इससे सटे इलाकों में गरीबों के लिए मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग का निर्माण की कोशिश वर्ष 2021 से चल रही है। लेकिन चार साल बाद भी गरीबों का सपना पूरा नहीं हो पाया है। इसका मुख्य कारण संबंधित अंचलाधिकारियों का सहयोग नहीं करना है। परियोजना के लिए महज 0.5 एकड़ जमीन की मांग की गई थी। जो अब तक नगर निगम को उपलब्ध नहीं कराया गया है। एक बार फिर से जमीन की मांग की गई है। नगर निगम ने जिला प्रशासन से फिर 0.5 एकड़ जमीन मांगी है। नगर आयुक्त ने इसके लिए नाथनगर और जगदीशपुर के सीओ को पत्र दिया है। निगम ने जिला प्रशासन से सरकारी जमीन देने की मांग की है। ताकि जमीन के एवज में रैयतों को दी जाने वाली मुआवजा की राशि के खर्च से निगम बच सके। चार साल से योजना आधार में है। नगर निगम सिर्फ पत्राचार कर रहा है...