रामगढ़, जुलाई 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला द्वारिका पैलेस में बुधवार को आजसू के युवा नेता व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पुत्र पीयूष चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर सीएचसी की महिला डॉ अपराजिता कुमारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आजसू के युवा नेता ने बताया कि बीते 27 जून 2025 को लिपिया गांव की मोनिका कुमारी का प्रसव पीड़ा होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया। उस दिन ड्यूटी में तैनात डॉ अपराजिता कुमारी ने महिला का इलाज किया। 11 बजे रात के करीब जब महिला प्रसव पीड़ा से बहुत ज्यादा बेचैन हो गई तो सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया। आजसू के युवा नेता ने महिला डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि लिखित तौर पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन महिला के पति को यह कहते हुए डराया गया कि सदर अस्पताल ले जाने में देर...