भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर। युवा छात्र महिला मुक्ति मंच ने राष्ट्रपति, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट सहित विभिन्न अधिकारियों को डाक से ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने पूर्व में आयोजित संगठन के 108वें जनता रैली-जनधरना कार्यक्रम को लेकर 9 मई को जिलाधिकारी से मिल कर भी मांगपत्र दिया है। सौंपे गये मांग पत्र में सभी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम Rs.25,000 मासिक वेतन की मांग की है। मंच के संयोजक आरडी मानवदूत ने कहा कि सदनों में गरीबों के प्रतिनिधित्व करने वालों, गरीबों की बात रखने वालों, गरीब समर्थकों के नहीं रहने की वजह से गरीबों की आवाज अनसुनी की जा रही है। इसको लेकर वे जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...