जौनपुर, नवम्बर 26 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा विकास खंड के लेदुका कटहरी गांव में मंगलवार की शाम समाजसेवी स्व.बब्बन दूबे की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान करीब एक हजार कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने कंबल वितरण के पश्चात कहा कि बब्बन दुबे जीवन पर्यंत गरीबों के आवाज बने रहे। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से गांव में रहकर अपनी एक अलग पहचान बनाई। विधायक ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि जीवन पर्यंत अकूत संपत्ति की कमाई करने वाला भी धरा को छोड़कर चला ही जाता हैं। विधायक के अलावा विशिष्ट अतिथि कुंअर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा ने स्वर्गीय बब्बन दूबे के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। इस मौके पर गोपेश तिवारी, मदन तिवारी, ठेके...