गुमला, अक्टूबर 6 -- पालकोट, प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जनवितरण प्रणाली की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से रविवार को पालकोट प्रखंड के बंगरू पंचायत सचिवालय में जनसुनवाई सह सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भोजन के अधिकार अभियान के बैनर तले आयोजित हुआ। जिसमें देश भर के 22 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जनसुनवाई के दौरान कई ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड कार्यालय के कर्मी बिरसा बड़ाईक द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि लाल कार्ड बनाने के लिए 3500 रुपये और हरा कार्ड के लिए पांच हजार रुपये तक की राशि मांगी जाती है। इस खुलासे ने प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहीं सामाजिक कार्यकर्ता तारामणि ...