बलिया, जून 25 -- नवानगर। सिकंदरपुर विधायक मु. रिजवी ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा मिले, क्योंकि जब वह शिक्षित होंगे तो अपने हक और अधिकारों के लिए सवाल करेंगे। विधायक ने विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि प्रदेश में मदरसों को निशाना बनाने का सिलसिला चल रहा है दर्जनों मदरसे सरकार के इशारे पर तोड़ दिए गए ताकि मुस्लिम समाज के गरीब बच्चे पढ़-लिख न सकें। वहीं पथप्रदर्शक योजना के तहत चयनित पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जा रहा है, जिससे गरीब तबके के बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की दोहरी मानसिकता है और भावनात्मक मुद्दों के सहारे राजनीति कर रही है। विधायक ने दावा किया कि जनता अब इन साजिशों को समझ चुकी है और इसका जवाब देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...