कोडरमा, जनवरी 3 -- कोडरमा। कोडरमा में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से आम से लेकर खास तक बेहाल हैं। सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को हो रही है। इसको लेकर झुमरीतिलैया के व्यवसायी वीरु यादव उर्फ वीरेद्र कुमार यादव की ओर से सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल का वितरण कराया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों के दुख में साथ देना ही सच्ची सेवा है। कंबल वितरण में व्यवसायी विशाल भदानी की ओर से सहयोग किया गया। वितरण के दौरान विशाल भदानी के अलावा अविनाश कुमार, सपन कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...