बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भूमिहीनों का घर उजाड़ने से पहले उन्हें आवास मुहैया कराया जाना चाहिए। लेकिन वर्तमान भाजपा-जदयू की सरकार बिहार भर में गरीब, लाचार और भूमिहीनों को बिना आवास मुहैया कराए जबरन उनके घर को बिना नोटिस के खाली करवा रही है। यही नहीं उनके घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उपर्युक्त बातें अतिक्रमण हटाने के नाम पर झुग्गी झोपड़ियों पर चलाए गए बुलडोजर और पुरुष पुलिसकर्मी के द्वारा महिला पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में एआईएसएफ और एआईवाईएफ की ओर से बुधवार को प्रतिरोध मार्च में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहीं। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एवं ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने संयुक्त रूप से बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज से लोहियानगर रेलवे गुमटी तक एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद स...