मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- कटरा। प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि पूरे प्रखंड में प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण खाली करने का अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी भूमि पर बसे भूमिहीनों का घर तोड़ा जा रहा है। घर तोड़े जाने से इस भीषण ठंड में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रैनबसेरा अभियान के तहत गरीबों को 3 डिसमिल जमीन या पैसा देने की योजना है, लेकिन योजना धरातल पर नहीं है। अंत में तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ एवं सीओ को सौंपा। इस मौके पर जिला महासचिव विकास कुमार उर्फ टुल्लू, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश साह, महादेव दास, समीर हुसैन, रजनीश कुमार डब्ल्यू, विक्की पासवान, रजा हुसैन, मनीष कामती...