बिहारशरीफ, जून 7 -- नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा ने आयोजित की कार्यशाला केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का मिला निर्देश फोटो: बीजेपी-राणा बिगहा स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते क्षेत्रीय सह प्रभारी जितेन्द्र नीरज, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के राणा बिगहा स्थित जिला कार्यालय में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षेत्रिय सह प्रभारी जितेन्द्र नीरज ने दीप जलाकर उद्घाटन करने के बाद कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए 11 साल समर्पित रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि...