दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। सदर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में रविवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने आठ करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाली पांच सड़कों और नालों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे हैं। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है। बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना ने गरीबों के जीवन को आसान बनाया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 करना गरीबों के जीवन में सम्मान और सहारा दिया है। साथ ही राजस्व व भूमि सुधार विभाग के माध्यम से सुयोग्य वंचित परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि हर व्यक्ति को अ...