बेगुसराय, मार्च 19 -- वीरपुर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस की वीरपुर अंचल इकाई ने बुधवार को अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसमें गरीबों, भूमिहीनों और मजदूरों के हक के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया गया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने पर्चाधारी भूमिहीनों को जमीन पर कब्जा दिलाने,प्रत्येक पंचायत में भूमिहीनों की कॉलोनी बसाने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दलितों व गरीबों को विस्थापित करने पर रोक लगाने,बटाईदारी कानून लागू करने, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना को स्थायी रूप से लागू करने,राशन कार्ड और आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि की मांग राज्य सरकार से की। वहीं जिले के मक्का अनुसंधान केंद्र को यहां से स्थानांतरित करने को साजिश बताते हुए इस निर्णय को तुरन्त रद्द करने की मांग की गई। खेग्रा...