महोबा, दिसम्बर 1 -- महोबा, संवाददाता। संत कबीर अमृतवाणी सत्संग में कबीर की भक्ति रचनाओं से माहौल भक्तिमय हो गया। सत्संग में गरीबों की सेवा से अनंत सुख मिलने की जानकारी दी गई। रविवार को नगर के कटकुलवा में संत कबीर अमृतवाणी सत्संग समिति के द्वारा सत्संग आयोजित किया गया। जय कबीर जय कबीर जय गुरु कबीरा दास तोरे द्वार खड़े उनकी हरो पीढ़ा से सत्संग की शुरुआत हुई। समिति के प्रमुख डॉ एल सी अनुरागी ने निस्वार्थ भाव से जगकल्याण की प्रार्थना की जाती है। कबीर के दोहे कबिरा खड़ा बाजार में मांगे सबकी खैर न काहू से दोस्ती न काहू से बैर की विस्तार से व्याख्या की। पंडित हरिशंकर नायक ने देश हित में युवाओं को आगे आने की अपील की। डीएवी के पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार गोस्वामी ने कहा कि मनुष्य भौतिकता की अंधी दौड़ में दुखी है। पंडित आशाराम तिवारी ने कहा कि कलयुग म...