जहानाबाद, जुलाई 28 -- कुर्था, निज संवाददाता प्रखंड के नदौरा गांव सोमवार को कुर्था विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह समाज सेवी दिवंगत संतोष कुमार सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संतोष बाबू व्यक्ति नहीं विचार थे, उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों असहायों को बढ़-चढ़कर मदद करने का काम किया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान अपने जान की परवाह किए बगैर कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में गरीब गुरबो को मदद करते रहे। शोक सभा में नदौरा पंचायत के पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार प्रसाद ने कहा कि अल्प काल में संतोष बाबू कुर्था विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यों से आम जनों के ह्रदय में स्थान बना लिया था। कुर्था विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जहां मंदिरों की मरम्मती की और पेयजल संकट को दूर किया। श्रद्...