कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- कौशाम्बी के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सपा नेता अनीश अहमद की आत्मा की शांति के लिए रविवार दोपहर उनके चालीसवें के मौके पर भोला चौराहा परिसर में शोकसभा हुई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सपा नेता कैलाश चंद्र केसरवानी ने कहा, अनीश अहमद एक ऐसे समाजसेवी थे। उनका पूरा जीवन गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहा। उन्होंने गरीब बेटियों की पढ़ाई, असहाय प्रसूताओं की मदद हो या पैसे के अभाव में किसी मजदूर का इलाज, वृद्धा, विधवा पेंशन हो या विकलांग पेंशन दिलाने की सेवा नि:स्वार्थ रूप से करते रहे। उनका परलोक जाना क्षेत्रवासियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हाजी अजीजुल हसन, बबलू, वरिष्ठ समाजसेवी खुशनूर अली, पूर्व सांसद शैलेंद्र...