बेगुसराय, फरवरी 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। बदलो बिहार महाजुटान अभियान के तहत दो मार्च को पटना चलो की तैयारी को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक पीरनगर में हुई। अध्यक्षता रामानंद महतो ने की। बैठक में माले के जिला नेता मो. इसराफिल ने कहा कि जदयू एवं भाजपा की सरकार दमनकारी नीतियों पर काम कर रही है। गरीबों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। इनके शासन में दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर हमला तेज हुए हैं। अपराध पर लगाम लगाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार तमाम भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन मुहैया करे तथा गरीबों को दो-दो लाख रुपये दे। पंचायतों में जॉब कार्ड तथा आवास सूची बनाने के लिए शिविर आयोजित करने की मांग की।दो मार्च को जमजुट कर पटना चलने की तैयारी पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि सैकड़ों में माले कार्यकर्ता पटना जाए...