जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बुलडोजर नहीं पर्चा दो, रोजी-रोटी सुरक्षा दो के नारे के साथ भाकपा माले, अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा एवं बिहार राज्य व्यावसायिक महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय में विरोध कार्यक्रम किया गया। गरीबों और छोटे व्यापारियों पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ मार्च जहानाबाद उटा स्टेशन से निकलकर पटना गया मुख्य मार्ग होते हुए अरवल मोड़ पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। अरवल मोड़ पर सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव प्रदीप कुमार ने की । नेताओं ने कहा कि इस बार औपचारिक संपूर्ण प्रक्रियाओं को पूरा करने से पूर्व से ही सरकार ने अपना दमन कार्य को शुरू कर दिया है। निशाने पर गरीब, दलित व छोटे व्यवसाई हैं, जिनकी रोजी, रोटी व सुरक्षा पर हमला तेज हो गया है।बिहार के तमाम गरीब, दलित चाहे कि...