पूर्णिया, अगस्त 10 -- रूपौली, एक संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव शनिवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत के कोशकीपुर, सिमरा और कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के नंदगोला गांव में बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की और लोगों से उनकी समस्याओं को सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद से बड़ा कोई त्योहार नहीं है, सरकार के भरोसे किसी को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। उन्होंने सरकार की ओर से अब तक राहत कार्य शुरू नहीं करने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि वोट के लिए सब आते हैं, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं। हमने पिछली बार ही कहा था कि बाढ़ से बचाव के लिए दुरुस्त व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन प्रदेश की सरकार और लूट त...