कौशाम्बी, जनवरी 1 -- गोराजू हिन्दुस्तान संवाद सरसवां ब्लॉक के बाकरगंज के समाजसेवी रोहित सिंह ने नव वर्ष के मौके पर बाकरगंज, गोराजू, खपटिहा क्षेत्र में गरीब, असहाय, वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों के बीच जाकर उन्हें कंबल वितरित किया। ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को जब कंबल मिले तो उनके चेहरों पर राहत ली। इस मौके पर रोहित सिंह ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। ठंड के इस मौसम में कंबल जैसी छोटी-सी मदद भी किसी के लिए बड़ी राहत बन सकती है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की जमकर सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। कंबल वितरण कार्यक्रम में रोहित सिंह के सहयोगी करन सिंह, वीरेंद्र कुमार, बृजलाल, सुरेश, मोहन, सबली, विनय, अनुराग सिंह, दुर्गेश शर्मा, रूपेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंद...