बलरामपुर, जुलाई 2 -- उतरौला, संवाददाता। जरूरतमंदों की मदद में हमेशा आगे रहने की आदत ने उतरौला के समाजसेवी डॉ एहसान खान को सभी का चहेता बना दिया है। डॉ एहसान खान जरूरतमंदों व गरीबों के हित में लगातार काम करते रहते हैं। उनकी सोंच हमेशा गरीब लोगों की मदद में होती है। गरीब लोगों का नि:शुल्क इलाज, कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने का काम डॉ एहसान खान करते रहते हैं। उनके द्वारा साजिदा अस्पताल एवं साजिदा इंटर कॉलेज में गरीबों को फ्री इलाज व शिक्षा दी जा रही है। इस कारण उन्हें अब लोगों ने उतरौला का मसीहा की उपाधि से पुकारने लगे हैं। डॉ एहसान का अधिकतर समय गरीबों और जरुरतमंदों की भलाई में बीतता है। उनका मानना है कि किसी भी गरीब का इलाज के अभाव में असमय मृत्यु नहीं होनी चाहिए। कोई भी गरीब व्यक्ति का बच्चा रुपये के अभाव में शिक्षा से वं...