देवरिया, मई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी हेतु चलाई जा रही शादी अनुदान योजना (अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सामान्य वर्ग हेतु) को प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया था। सरकार ने इस योजना को पुनः चालू कर दिया है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत आवेदन, स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह इंटरनेट आधारित प्रणाली के माध्यम से शुरु है। इच्छुक आवेदक https://www.shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों की जांच और सत्यापन उपजिलाधिकारी अथवा खंड विकास अधिकारी के स्तर से किया जाएगा तथा पात्रता रिपोर्ट ऑनलाइन एवं हार्डकॉपी के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी क...