जहानाबाद, जनवरी 6 -- करपी, निज संवाददाता। खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा तथा भाकपा माले के संयुक्त देशव्यापी आह्वान पर सोमवार को करपी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना की अध्यक्षता देवमंदिर सिंह ने की। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य रविन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा जदयू सरकार भीषण ठंड के मौसम में गरीबों की बस्तियों को उजाड़ने की कार्रवाई कर रही है, जो संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने प्रशासन से गरीबों की बस्तियों पर हो रही कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा कानून को कमजोर कर करोड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी छीन ली है। मनरेगा को पुनः प्रभावी ढंग से लागू करने और मजदूरों को नियमित काम देने की मांग की गई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार...