वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गरीब, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के गरीबों को घरौनी से वंचित कर उनकी नागरिकता संदिग्ध बनाने की साजिश रची जा रही है। उनके नाम मतदाता सूची और राशन कार्ड से हटाने की फिराक में है। सरकार उन्हें मिलने वाली तमाम प्रकार की सुविधाओं से भी वंचित करना चाहती है। ये बातें चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहीं। वह शुक्रवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम से मिलने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सपा सांसद ने कहा कि उन्होंने कहा कि विगत दिनों आयोजित दिशा समिति वाराणसी की बैठक में अधिकारियों ने बताया था कि जनपद वाराणसी में ऐसे गरीब परिवार जो कई पीढ़ियों से सरकारी भूमि पर अपना मकान बनाकर रह रहे हैं, उन्हें मालिकाना हक प्रदान किया जा रहा है। वास्तविकता के धरातल पर स्थिति इसके उलट है। यदि...