गिरडीह, जुलाई 19 -- गिरिडीह। गिरिडीह के विधायक रहे ओमीलाल आजाद गरीबों व मजदूरों की आवाज थे। गरीबों व मजदूरों के लिए किए गए ओमीलाल के आंदोलन की चर्चा आज भी होती है। ओमीलाल सीपीआई के साथ ट्रेड यूनियन से भी जुड़े हुए थे। गिरिडीह कोलियरी में यूनाईटेड कोल वर्कस यूनियन का नेतृत्व किया करते थे। किस्सा 80 के दशक का है। जब गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह में कुछ गरीब छोटी-मोटी दुकान बनाकर जीविकोपार्जन कर रहे थे। अतिक्रमण के कारण उनकी दुकानों को तोड़ने का नोटिस मिला था। इसके बाद दुकानदारों ने ओमीलाल आजाद को अपनी समस्या बताई। कहा कि यदि उनकी दुकानें तोड़ी गई तो वे बेरोजगार हो जाएंगें और भूखे मर जाएंगे। इस पर ओमीलाल ने उनको दुकान नहीं टूटने देने की बात कही। बनियाडीह के पतरु राम बताते हैं कि बनियाडीह में बनी कुछ दुकानों को तोड़ने के लिए सुरक्षा कर्मियों क...