नई दिल्ली, फरवरी 4 -- लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी 10 वर्षों की सरकार के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं, तब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार ने नारे नहीं दिए, गरीबों की सच्ची सेवा की। पीएम ने कहा कि पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए। मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते। इसे समझने के लिए जज्बा चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी को बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों के पास ये है ही नहीं। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा, जो लोग गरीब की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर मनोरंजन करते हैं, उन्हें गरीबों की बात बोरिंग...